पैदल राहगीर को कार ने उछाला, घटनास्थल पर ही मौत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।पैदल राहगीर को कार ने उछाला, घटनास्थल पर ही मौत। शहर के निकट डालीबाई सर्किल रोड पर पैदल राहगीर को कार चालक ने चपेट में लेकर उछाल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें – फैक्ट्री श्रमिक ने कमरे में फंदा लगाकर दी जान

इस बारे में अज्ञात कार चालक के खिलाफ राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि फलोदी जिले के खेतसागर जेठानिया निवासी सत्यप्रकाश पुत्र भैराराम जाट रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि रात्रि के समय डालीबाई सरिर्कल के पास अज्ञात कार चालक ने सडक़ पार कर रहे उसके भाई को किसी कार चालक ने चपेट में लेकर उछाल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार का चालक वहां से फरार हो गया। राजीव गांधी नगर पुलिस के अनुसार कार चालक का पता लगाने का प्रयास जारी है।