शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की दो स्कूटी बरामद

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की दो स्कूटी बरामद। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए चोरी की दो स्कूटी बरामद कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

इसे भी देखें – स्पा व मसाज सेंटरों के लिए गाइडलाइन जारी

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एवं एडीसीपी पश्चिम रोशन मीणा और एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा के सुपरविजन गठित टीम ने शातिर वाहन चोर को पकड़ा।सीएचबी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि गत 27 नवंबर को शंकर नगर निवासी शोभा व्यास पत्नी अशोक कुमार ने लिखित रिपोर्ट पेश की थी शुभम मार्ट के सामने स्थित सब्जी के ठेले से सब्जी खरीद रही थी। इस दौरान होण्डा एक्टिवा स्कूटी पास ही खडी थी। इसे कोई चुरा ले गया। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

इन्हें पकड़ा गया 
टीम द्वारा पूर्व में वाहन चोरी सम्बन्धित चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई व लगातार आसूचना संकलन कर व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वाहन चोरी की वारदात कारित करने वाले आरोपी हेमसिंह का कटला महामंदिर निवासी नरपत प्रजापत पुत्र अखराज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नरपत प्रजापत मोबाइल, बैग चोरी तथा एक वाहन चोरी की वारदात में वाछित था। आरोपी के विरूद्ध चोरी व मारपीट के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।पुलिस टीम में हैडकांस्टेबल रतनाराम,कांस्टेबल पिंटू सिंह, दिनेश,अंकित,बाबूलाल एवं मंगतूराम आदि शामिल थे।