चोरी की नीयत से घर में घुसे नाबालिग ने की थी महिला की हत्या
- विधि से संघर्षरत बालक दस्तयाब
- हत्या का तीन दिन में खुलासा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चोरी की नीयत से घर में घुसे नाबालिग ने की थी महिला की हत्या। जिले के भोपालगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए विधि से संघर्षरत बालक को दस्तयाब किया है। वह चोरी की नीयत से महिला के घर में घुसा था।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जोधपुर नारायण टोगस ने बताया कि कस्बा भोपालगढ़ का आदर्श कॉलोनी में महिला कमला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला था। महिला के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोट के निशान होने से प्रथम दृष्टया महिला की हत्या होना प्रतीत होने से मृतका के बारे में जानकारी प्राप्त की तो मृतका के पति भंवरलाल का 8-10 साल पहले स्वर्गवास हो गया व मृतका के तीन पुत्रियां है जो अपने ससुराल में रहती है,मृतका कमला अपने पैतृक घर में अकेली ही रहती थी।
कमिश्ररेट में बिना पेरेंट्स के बच्चों को नहीं बेचे जाएंगे पटाखे
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिह लखावत ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विभिन्न टीमों का गठन कर महिला की जघन्य हत्याकांड का जल्द खुलासा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीम ने कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया और विधि से संघर्षरत बालक को दस्तयाब कर प्रारम्भिक पूछताछ की तो मृतका का पडोसी निकला। उसने बताया कि वह महिला की स्थिति से वाकिफ था और चोरी की नीयत से घर में दीवार फांद कर घुसा। इस पर महिला नींद से जग गई, जिस पर पत्थर से महिला के सिर पर गंभीर वार कर हत्या कर दी।