हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित

जोधपुर, शिकारगढ़ क्षेत्र के वार्ड नंबर 80 में भारतीय जनता पार्टी राईका बाग मंडल में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धनदिया ने बताया कि इस बैठक में जिला संयोजक वरुण धाणदिया के साथ राइकाबाग मण्डल अध्यक्ष भवानी प्रताप सिंह शेखावत महामंदिर मंडल अध्यक्ष मनीष परिहार, मंडल महामंत्री नरेन्द्र जाजड़ा, अभियान मण्डल संयोजक अमीलाल नेहरा, नारायण सिंह,  कैलाश गौड़, रवि जाजड़ा,जब्बर सिंह,बीरमाराम परमाराम,जोराराम विश्नोई,नागेंद्र शेखावत सहित वार्ड के अनेक पूर्व सैनिक और स्थनीय नागरिक उपस्तिथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews