राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेले की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेले की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न। वर्ष 2024- 25 की बजट घोषणा संख्या 133 के अनुपालन में राज्य के समस्त जिलों में पशु मेलों के आयोजन की श्रृंखला के अंतर्गत जोधपुर जिले को भी राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेला आयोजित करने का दायित्व दिया गया है।

राजीव गांधी नगर थाने का वाहन चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

इसी क्रम में गुरुवार को पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, पशुपालन विभाग,रातानाडा, जोधपुर में मेले की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी,जोधपुर दक्षिण प्रीतम कुमार एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र सिंह पुरोहित भी मौजूद थे।

यह बैठक प्रथम बार आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेले के सफल,सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। इस दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई,जिनमें प्रमुख रूप से कानून एवं व्यवस्था, परिवहन एवं पथ परिवहन व्यवस्था, जल एवं विद्युत आपूर्ति,राशन एवं चारा व्यवस्था,उप-समितियों का गठन,खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम,बजट प्रावधान,बैंकिंग व्यवस्था,पशु प्रदर्शनी,स्टाफ व्यवस्था,मेला क्षेत्र विकास कार्य, पशु गोष्ठी तथा पुरस्कार वितरण जैसे बिंदु शामिल थे।

उपखंड अधिकारी प्रीतम कुमार ने मेले के सुगम,सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के साथ-साथ पशुओं के लिए चारा एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक डॉ. मनमोहन नागौरी ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। संयुक्त निदेशक डॉ.संजय कृष्ण व्यास एवं विशेष आमंत्रित डॉ.श्रवण वैष्णव, पशु चिकित्सा अधिकारी,बालोतरा द्वारा बैठक का एजेंडा बिंदुवार प्रस्तुत किया गया। इस पर 21 विभागों से उपस्थित अधिकारियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करते हुए मेले को सफल बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया।

बैठक में डॉ.विपिन गुप्ता,डॉ. नीलगिरी तिवारी (पशु चिकित्सालय केरू),डॉ.हनुमान सियाग,डॉ.नरेंद्र सिंह मेड़तिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ.अरविंद पवार ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।बैठक के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों ने आपसी समन्वय एवं सहभागिता से राज्य स्तरीय बड़ली भैरू पशु मेले को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।