सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बालवाहिनी के संबंध में बैठक
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11-25 दिसम्बर तक आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान पर विस्तृत चर्चा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बालवाहिनी के संबंध में बैठक। पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में बुधवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बालवाहिनी के संबंध में एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीसीपी मुख्यालय शाहीन सी ने की।
इसे भी पढ़ें – परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रारंभ
बैठक में बालवाहिनी से जुड़े सुरक्षा प्रावधानों,वाहनों की फिटनेस, स्कूल ज़ोन में ट्रैफिक प्रबंधन,चालकों के आचरण और विद्यालय परिवहन से जुड़े दिशानिर्देशों की समीक्षा की गई। विद्यार्थियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 11 से 25 दिसम्बर तक संचालित हो रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने डिफेंसिव ड्राइविंग, दस्तावेज़ों की वैधता,वाहन फिटनेस, चालकों के प्रशिक्षण और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार- विमर्श किया। डीसीपी शाहीन ने कहा कि सड़क सुरक्षा तब ही सफल हो सकती है जब पुलिस,परिवहन विभाग और अन्य विभाग एक समन्वित रणनीति के साथ कार्य करें।
विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी-सामूहिक प्रयासों पर ज़ोर:-
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा,रविन्द्र बोथरा, मंगलेश,सीएमएचओ डॉ.मोहन, पीडब्ल्यूडी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि,सिटी बस यूनियन के हरि सिंह तथा परिवहन विभाग के डीटीओ गजेन्द्र ओझा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सभी विभागों ने स्कूल वाहनों की नियमित मॉनिटरिंग, फिटनेस जांच,स्पीड गवर्नर की अनिवार्यता, फर्स्ट-एड किट, सीसीटीवी,जीपीएस ट्रैकिंग और चालक सत्यापन जैसी व्यवस्थाओं को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।
बालवाहिनी सुरक्षा पर केंद्रित कार्रवाई,बच्चों की सुरक्षित यात्रा सर्वोच्च प्राथमिकता
बैठक में विद्यालयों को निर्धारित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने,बालवाहिनी की समयबद्ध जांच,चालकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम और रूट निरीक्षण की प्रक्रिया को और अधिक कठोर बनाने पर चर्चा हुई। यह निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी,ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे।
