सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में चला व्यापक स्वच्छता अभियान
- जिला कलक्टर के नेतृत्व में राजकीय कार्यालय परिसरों में हुई सघन साफ-सफाई
- अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली स्वच्छता को संस्कृति का हिस्सा बनाने की शपथ
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में चला व्यापक स्वच्छता अभियान। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में जोधपुर जिले के समस्त राजकीय कार्यालय परिसरों में व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य कार्यालयों को स्वच्छ,सुव्यवस्थित एवं कार्य-अनुकूल बनाते हुए स्वच्छता को दैनिक कार्यसंस्कृति से जोड़ना रहा।
राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विकास प्रदर्शनी शुरू
अभियान के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनेअपने कार्यस्थलों,डेस्क,अलमारियों एवं फाइलों की साफ-सफाई की गई।इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया की स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित कार्यालय न केवल कार्यक्षमता बढ़ाते हैं,बल्कि सकारात्मक, अनुशासित एवं प्रेरक वातावरण का भी निर्माण करते हैं।
