बैंजिन से भरे टैंकर में लगी भीषण आग
- आसपास मचा हडक़ंप
- आग का गोला बना टैंकर
- चालक ढाबे पर खाना खाने रुका था
- गुजरात जा रहा था टैंकर
जोधपुर, शहर के निकट जोधपुर पाली रोड पर मोगड़ा कला के पास में गुरूवार की रात को बैंजिन केमिकल से भरे एक टैंकर में भीषण आग लग गई। आग को काबू करने में दमकल कर्मियों को पसीने छूट गए। आठ से दस गाडिय़ों ने बीस फेरों के उपरांत आग पर काबू पाया। इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। सूचना के साथ ही पुलिस के आलाधिकारी वहां पहुंच गए। आग की भीषणता इतनी ज्यादा थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक नजर आ रही थी।
चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान ने बताया कि हरियाणा के पानीपत इलाके से बैंजिन का टैंकर लेकर चालक केसाराम जोधपुर पहुंचा था। यह टैंकर वाया बाड़मेर होते हुए गुजरात जाना था। रात साढ़े नौ बजे के आस पास इसका चालक जोधपुर के मोगड़ा कला की सरहद में पहुंचा तो वह एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका। वक्त घटना इस टैंकर में बैंजिन के अलावा कुछ नहीं था और चालक भी उतर चुका था। अचानक से इस बैंजिन के टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की भीषणता इस बात से पता लगती है कि इसकी लपटें काफी दूर तक दिखाई देने लगी थी।
टैंकर में आग की सूचना पर दमकलों को फायर स्टेशन से रवाना किया गया। रात तब आठ दस दमकलें आग को बुझाने के लिए पहुंच गई। तकरीबन 20 से ज्यादा फेरे दमकलों ने लगाए। रात पौने बारह बजे तक आग को काबू कर लिया गया। सीएपफओ चौहान ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। किसी के हताहत होने की जानकारी भी नहीं है।
इधर आग की सूचना पर ही कुड़ी, लूणी और बोरानाडा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। आस पास से निकलने वाले वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया गया। आग को काबू करने के लिए एएफओ हेमराज शर्मा, प्रशांत सिंह चौहान,भोमाराम,प्रभुसिंह, हेमंत, हिम्मत, कार्तिक, हारूण, बबलेश एवं आशिफ के अलावा कई दमकल कर्मी शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews