परशुराम महादेव यात्रा को लेकर विराट भजन संध्या शनिवार को

जोधपुर,परशुराम महादेव यात्रा को लेकर विराट भजन संध्या शनिवार को। जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा संचालित बाबा परशुराम महादेव पैदल यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में 27 जुलाई की शाम को विशाल भजन संध्या लाल सागर स्थित हनुमानजी के मन्दिर में होगी। इस पैदल यात्रा में भाग लेने के लिए भक्तजन जोधपुर पहुंचने शुरू हो गए हैं। वृद्धजन के लिए वाहन व्यवस्था भी रखी गई है।

यह भी पढ़ें – दो घरों से 10 लाख के आभूषण और 60 हजार की नगदी चोरी

प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि 27 जुलाई की शाम 6 बजे शिव मन्दिर,बनावता का बेरा,चैनपुरा पर संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल कच्छवाहा द्वारा पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा। विभिन्न मांर्गो से होते हुए यह शोभा यात्रा लाल सागर स्थित हनुमानजी का मन्दिर पहुंचेगी। इस शोभा यात्रा में माताएँ बहिनें जल कलश लिए चलेगी। रात्रि को यहां भव्य भक्ति संगीत संध्या का कार्यक्रम होगा।

उन्होंने बताया कि भक्ति संगीत संध्या में महेंद्र सिंह राठौड़, प्रकाश माली, मोहिनुदीन मनचला,विक्की मनचला, मशरूम मनचला, लेहरुदास वैश्नव, छोटूसिंह रावणा,दीपक पंवार,नरेंद्र कुमावत,रमेश माली,भगवत सुथार, संत कन्हैयालाल,शंकर टाक,गीता मेवाड़ा सहित अनेक लोकप्रिय भजन गायक स्वरों की सरिता बहाएंगे।

यह भी पढ़ें – विवाद के चलते रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़,नगदी लूटी

जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि 28 जुलाई रविवार को सुबह चार बजे लालसागर बालाजी मंदिर से पैदल यात्रा रवाना होगी। इसी दिन रात को प्रथम पड़ाव राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुड़ी गांव में होगा। दूसरा पड़ाव सोमवार 29 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में रहेगा। इसी प्रकार मंगलवार 30 जुलाई को राउमा विधालय बांगड़ स्कूल पाली,31 जुलाई को गुन्दोज, गुरुवार 1 अगस्त को ढोला, शुक्रवार 2 अगस्त,रानी, शनिवार 3 अगस्त को सादड़ी,रविवार 4 अगस्त को परशुराम महादेव (कुण्ड धाम) में रात्रि विश्राम रहेगा। सोमवार 5 अगस्त को भगवान परशुराम महादेव के दर्शन के बाद यात्रा का समापन होगा।