कुड़ी थानाधिकारी और अधिवक्ता में नोक-झोंक,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कुड़ी थानाधिकारी और अधिवक्ता में नोक-झोंक,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल। कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में कुड़ी भगतासनी थाने में थानाधिकारी हमीर सिंह की एक रेप पीड़िता के साथ आए अधिवक्ताओं से नोक झोंक हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। आरोप है कि थाने में एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

इसे भी पढ़ें – नंदिनी व्यास सिविल सेवा अपीलेट अधिकरण की न्यायिक सदस्य नियुक्त

दरअसल अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़ व महिला अधिवक्ता एक रेप पीड़िता के साथ कुड़ी थाने गए थे। यहां मामले में कार्रवाई व पुलिस कर्मियों के वर्दी नहीं पहनने को लेकर अधिवक्ता की थानाधिकारी हमीर सिंह के साथ बहस हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिवक्ता को पकड़कर अंदर ले जाया जा रहा है। हालांकि इसका साथ आए अधिवक्ता ने विरोध भी जताया।

अधिवक्ता राठौड़ का आरोप है कि उसके साथ वहां दुर्व्यवहार किया गया और थानाधिकारी ने वर्दी का रौब जमाते हुए अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस दुर्व्यवहार पर अधिवक्ताओं ने रोष जताया है और थानाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।