अधिवक्ताओं का दल कुम्भलगढ व हल्दीघाटी भ्रमण के लिए रवाना
हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन के तत्ववावधान में हुआ आयोजन
जोधपुर,राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन के तत्वावधान में शनिवार को अधिवक्ताओं का दल कुम्भलगढ हल्दीघाटी भ्रमण के लिए रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें – सीआरपीएफ के नवारक्षियों की दीक्षांत परेड आयोजित
कार्यवाहक महासचिव विजेन्द्र पुरी ने बताया कि अधिवक्ताओं का दल कुम्भलगढ, हल्दीघाटी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने हेतु शनिवार प्रातः7:30 बजे उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर, कलेक्टर परिसर से रवाना हुआ।
अधिवक्ता भ्रमण दल को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण दल आज रात्रि विश्राम रॉकवेली रिर्सोट कुम्भलगढ में करेगें एवं रविवार को हल्दीघाटी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर पुनः जोधपुर लौटेंगे। अधिवक्ताओं का दल भ्रमण के लिए एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,महासचिव शिवलाल बरवड़ के नेतृत्व में में गया है।