पुस्तक व्यवसायियों व लेखन सामग्री विक्रेताओं का महासम्मेलन संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),पुस्तक व्यवसायियों व लेखन सामग्री विक्रेताओं का महासम्मेलन संपन्न। पुस्तक व्यवसायियों का महासम्मेलन संपन्न।पश्चिमी राजस्थान पुस्तक व्यवसायी एवं लेखन सामग्री विक्रेता संरक्षण समिति के तत्वावधान में पश्चिमी राजस्थान के पुस्तक विक्रेताओं एवं लेखन सामग्री विक्रेताओं का व्यापारिक महासम्मेलन-2025 जोधपुर में रविवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया।

पश्चिमी राजस्थान पुस्तक व्यवसायी एवं लेखन सामग्री विक्रेता संरक्षण समिति के अध्यक्ष ओम आनंद द्विवेदी एवं सचिव अनिल गोयल ने बताया कि प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक समस्त व्यापारी सदस्यों का स्वागत किया गया। महासम्मेलन का शुभारंभ प्रातः 11.15 बजे अतिथियों ने भगवान गणेश के पूजन से किया। उसके बाद व्यापारियों ने मोबाइल की लाइट से अतिथियों का व अध्यक्ष द्विवेदी उर्फ बाहुबली का स्वागत किया।
महासम्मेलन के मुख्य अतिथि मनोज मित्तल संजीव प्रकाशन जयपुर ने अपने उद्बोधन में पुस्तक व्यवसायियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नारायण पंचारिया ने पुस्तक व्यवसायियों के हित में जीएसटी कम करने एवं शून्य करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया। स्वामी पुण्यदेव महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्ञान के बल पर ही विश्व में भारत ने अपनी पहचान बनाई है। आतंकवादी को बंदूक मिलती है तो वह आतंक की राह पर चलता है,हमें अच्छी पुस्तक मिल जाती है तो सेवा करते है,शिक्षा को बढ़ावा देते हैं। पूरे विश्व के निर्माण के लिए शिक्षा ग्रहण कर बच्चे चरित्रवान बने और अपना अमूल्य योगदान दें। स्वस्थ शरीर के लिए रोजाना सुबह योग करने की सलाह दी और स्वस्थ रहने का सलीका भी बताया।

मुकेश बंसल ने निवेश के बारे में बताते हुए निवेश में धोखाधड़ी होने पर 1930 कॉल की उपयोगिता बताई। निवेश करने पर नॉमिनी एवं जॉइंट एकाउंट की महत्ता भी बताई। व्यापारी महासम्मेलन में अथिति मनोज मित्तल व नारायण पंचारिया ने 11-11 हजार मूल्य के कुल 51 लक्की ड्रॉ कूपन (लगभग पांच लाख इकसठ हजार रुपए) के उपहार खोले जिससे व्यापारी वर्ग ने खुशी जाहिर करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि बुक सेलर एवं स्टेशनर्स परिवार के दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। बुक सेलर एवं स्टेशनर्स की तीसरी व चौथी पीढ़ी के नवयुवकों का भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विक्रेताओं ने व्यापार के हितार्थ में विचार विमर्श किया गया।मुख्य अतिथि मनोज मित्तल,नारायण पंचारिया, स्वामी पुण्यदेव, प्रसन्न चंद मेहता,रमेश अग्रवाल, विनय वेगटेक,राजेश अग्रवाल, कमलेश गोयल,वीणा जाजड़ा,ओम प्रकाश सिंहल,अरुण कुमार सिंहल, इंद्रकुमार डांग,भीम,अनिल स्वामी, रमेश मारू,विकास कपूर,खीवसिंह राजपुरोहित, दीपक अग्रवाल,संजय जैन,अनिल गहलोत,सचिन जिंदल,अनिल अग्रवाल, विजय सिंह,अनिल अग्रवाल इत्यादि का जोधपुर की अपनायत को ध्यान में रखते हुए दुप्पटा ओढ़ाकर,साफा पहनाकर, मोमेंटो भेट किया गया।

बड़ी खाटू स्टेशन पर जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन का ठहराव मंजूर

कार्यक्रम संयोजक अशोक गट्टाणी ने बताया कि राष्ट्रगान से कार्यक्रम समापन हुआ और उपहार किट वितरण किया गए। अतिथि के रूप में मनोज मित्तल संजीव प्रकाशन जयपुर,नारायण पंचारिया पूर्व सांसद राज्य सभा,प्रसन्नचन्द मेहता अध्यक्ष मारवाड़ चेम्बर आफ कॉमर्स उपस्थित हुए। पश्चिमी राजस्थान पुस्तक व्यवसायी एवं लेखन सामग्री विक्रेता संरक्षण समिति के अध्यक्ष ओम आनंद द्विवेदी एवं सचिव अनिल गोयल,कोषाध्यक्ष महेश मंत्री, संयोजक अशोक गट्टाणी के साथ जोधपुर, फलौदी,पाली,बीकानेर, नागौर,बाड़मेर, जैसलमेर,जालौर,सिरोही, बालोतरा एवं ब्यावर के लगभग 1500 प्रमुख पुस्तक विक्रेता उपस्थित थे। संचालन अरुण सिंह चौहान व डिम्पल माहेश्वरी ने किया।