पानी के टांके में गिरने से युवती की मौत
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।पानी के टांके में गिरने से युवती की मौत। शहर के निकट खारडा रणधीर गांव में एक युवती की पानी के टांके में गिरने से मौत हो गई। परिजन की तरफ से एयरपोर्ट थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी गई।वह पैर फिसलने से गिरी या टांके में कूद कर जान दी इस बारे में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
इसे भी पढ़ें – फिन्टेक कॉलेज लेबर कॉलोनी में युवक ने लगाया फंदा
शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि खारड़ा रणधीर स्थित जाणियों की ढाणी में रहने वाली 22 साल की गुड्डी की पानी के टांके में गिरने से मौत हो गई। उसे पानी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके परिजन बिरमाराम पुत्र गोरधनराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।