ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत।बनाड़ स्थित खोखरिया रेलवे फाटक के पास में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। उसके पिता की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।
इसे भी पढ़ें – अवरुद्ध रेल मार्ग दुरुस्त ट्रेनों का संचालन बहाल
बनाड़ पुलिस ने बताया कि खोखरिया स्थित सांसियों की ढाणी की रहने वाली मनीषा पुत्री रमेश कुमार खोखरिया फाटक के पास से रेलवे ट्रैक पार कर रही थी,तब वह एक ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गई। उसके पिता रमेश कुमार की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।