पटरियां पार करते षोडसी आई ट्रेन की चपेट में,मौत

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।शहर के निकट बनाड़ स्थित रेलवे ट्रैक पार करते एक षोडसी अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसके पिता की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़ें है३बीए द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में पकड़ा गया डमी परीक्षार्थी

बनाड़ पुलिस ने बताया कि ओसियां के सामराउ हाल खोखरिया स्थित महावीर नगर निवासी एक व्यक्ति की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्र बनाड़ स्थित रेलवे ट्रैक से निकल रही थी। तब अचानक से आई एक ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।