Doordrishti News Logo

कृषि मंडी में चल रहा जुआघर पकड़ा,आठ जुआरी गिरफ्तार

  • 41 हजार 250 रुपए जब्त
  • अन्य स्थानों पर भी जुआरियों की धरपकड़

जोधपुर(डीडीन्यूज),कृषि मंडी में चल रहा जुआघर पकड़ा,आठ जुआरी गिरफ्तार। शहर के मंडी इलाके इन दिनों हाइलाइट हैं। गत दिनों मंडोर मंडी में नकली नोट छापने का मामला पकड़ा गया था। अब कृषि मंडी की एक दुकान में चल रहे जुआघर का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से आठ जुआरियों को पकड़ा और 41 हजार 250 रुपए जब्त किए है। इसके अलावा शहर में अलग अलग स्थानों भी जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें – जोधपुर संभाग में सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई सतर्कता

महामंदिर पुलिस ने कृषि मंडी स्थित श्रीराम मार्केट में एक दुकान में चल रहे जुआखाने की सूचना पर रेड दी। पुलिस ने वहां जुआ खेल रहे आठ लोगों जिनमें तेलियों की गली नागौरी गेट निवासी रइसुद्दीन पुत्र मोईनुद्दीन, चाणक्य नगर मंडोर निवासी विजय सिंह पुत्र नैनसिंह,जनता कॉलोनी खेतानाडी निवासी अजीम पुत्र असलम मो.,भदवासिया माता का थान निवासी जाहिद पुत्र मो.रफीक, तेलियों की गली नागौरी गेट निवासी सोनू चौहान पुत्र इमामुद्दीन,बड़ा बास मथानिया निवासी महेंद्र पुत्र हनुमान कुम्हार, बुचेटी खेड़ापा निवासी गणपत पुत्र जयराम एवं उदयमंदिर गफूखां चक्की के पास रहने वाले शैतान पुत्र रोशन खां को पकड़ा गया। इनके पास से पुलिस 41 हजार 250 रूपए जब्त किए है।

दूसरी तरफ उदयमंदिर थाने के एएसआई नाथूराम ने पब्लिक पार्क में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे अलमुदीन पुत्र मुमताज खां, गुलफाम पुत्र जान मो.,मो.फिरोज पुत्र मो.जफर को गिरफ्तार किया। प्रतापनगर सदर थाने के एसआई देवाराम ने फैजे आम मस्जिद के पास अंकों के आधार पर गुब्बाखाई कर रहे अय्युब शाह पुत्र अब्दुल सतार शाह को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 2350 रुपये की राशि और पर्चिया जब्त की।

सदर कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार यादव ने कबाडख़ाना घंटाघर परसिर में गुब्बाखाई कर रहे प्रवीम परिहार पुत्र ओमप्रकाश परिहार को पकड़ा और 1120 रुपए जब्त किए। जबकि सदर बाजार पुलिस ने बंबा मोहल्ला निवासी मो.युसुफ को पकड़ा और रुपए जब्त किए।

Related posts: