मकान में चल रहा था जुआघर 23 गिरफ्तार,1.61 लाख से ज्यादा बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मकान में चल रहा था जुआघर 23 गिरफ्तार,1.61 लाख से ज्यादा बरामद। कमिश्नरेट की जिला विशेष टीम पश्चिम व देवनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मसूरिया नट बस्ती में एक मकान में चल रहे जुआघर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से 23 जुआरियों को गिरफ्तार कर 1.61 लाख रुपए से ज्यादा की राशि बरामद की है।
हेलमेट पहनकर महिलाओं के बैग व चैन छिनने वाला शातिर लुटेरा पकड़ा
पुलिस ने देवनगर थानाधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में यह छापेमारी की। टीम को सूचना मिली कि मसूरिया नट बस्ती में पुरानी रेलवे पटरी के पास सिकंदर उर्फ दिलावर के बंद मकान में जुआघर चल रहा है। इस पर पुलिस ने छापा मारा। टीम ने बंद मकान से 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया। एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को संरक्षण में लिया। आरोपियों के कब्जे से जुआ-सट्टे की राशि 1 लाख 61 हजार 880 रुपए व जुआ सामग्री बरामद की गई।
