डंपर ने मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी को लिया चपेट में चार की मौत 11 घायल

  • फलोदी में देर रात हादसा
  • मृतक मजदूर एमपी के रहने वाले
  • लोडिंग का चालक मोटाई गांव का
  • सात घायल जोधपुर रैफर

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डंपर ने मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी को लिया चपेट में चार की मौत 11 घायल। फलोदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर एक रेस्टोरेंट के सामने शुक्रवार की देर रात सडक़ किनारे खड़ी मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी को किसी डंपर के चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई, साथ ही लोडिंग का चालक भी मर गया। वह फलोदी जिले के मोटाई गांव निवासी गोपीलाल पुत्र बंशी लाल बताया जाता है। जबकि 11 अन्य श्रमिक गंभीर एवं सामान्य रूप से घायल हो गए। जिन्हें देर रात फलोदी चिकित्सालय ले जाया गया।

सात घायल को जोधपुर रैफर किया गया। हादसे में घायल छह महिला मजूदर के साथ तीन बच्चे भी हैं। फलोदी पुलिस के अनुसार एनएच-11 पर देर रात मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी सडक़ किनारे खड़ी थी। तब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खो दिया और सीधे टैक्सी में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कई लोग उसमें फंस गए. राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस और एंबुलैंस पहुंची
इस भीषण हादसे की जानकारी मिलने पर फलोदी पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस कर्मी ईएमटी महेंद्र सिंह भाटी और पायलट मोहन आदि मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाल कर फलोदी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार सभी घायल मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं, जो जोधपुर जिले में आसपास के खेतों में मजदूरी करने आए हुए थे।

जिला प्रशासन पहुंचा
इधर जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, एसडीएम पूजा चौधरी और थानाधिकारी भंवराराम पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली और परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

इनकी हुई मौत
फलोदी पुलिस ने बताया कि हादसे में मध्यप्रदेश के आलमपुर निवासी जगदीश पुत्र रामाजी,उसकी पत्नी पूजा, 22 साल की टीना पुत्र जगदीश की मौत हो गई। लोडिंग का चालक मोटाई चाखू निवासी गोपी लाल पुत्र बंशीलाल भी हादसे में मारा गया। 11 घायल हुए है जिनमें सात को जोधपुर रैफर किया गया है।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026