रोडवेज बस और ट्रक दुर्घटना में एक दर्जन घायल

  • घायलों को एमडीएम अस्पताल भेजा

जोधपुर(डीडीन्यूज),रोडवेज बस और ट्रक दुर्घटना में एक दर्जन घायल। रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौर रोड गंगाराम प्याऊ के पास आज दोपहर में राजस्थान रोडवेज की बस और एक ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

इस हादसे में एक गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया। सभी घायलों को एमडीएम अस्पताल के लिए रवाना किया गया है।दुर्घटना स्थल पर पुलिस के एडीसीपी वीरेंद्र सिंह,डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव पहुंच कर राहत कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एमडीएम अस्पताल के ट्रॉमा में घायलों के उपचार के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

सांगरिया में अवैध कॉलोनी पर जेडीए की कार्रवाई

विस्तृत समाचार थोड़ी देर में दी जाएगी।