शेयर मार्केट में इंवेस्ट के नाम पर डॉक्टर से 2.16 करोड़ की ठगी
- दो शातिरों को गुजरात से लाई पुलिस
- ग्रुुप बनाकर लोगों को जोड़ते फिर करते थे ठगी
- आरोपी पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में
- 45 लाख होल्ड करवाए
जोधपुर,शेयर मार्केट में इंवेस्ट के नाम पर डॉक्टर से 2.16 करोड़ की ठगी।शहर के रातानाडा स्थित उम्मेद हेरिटेज में रहने वाले एक डॉक्टर से शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर 2.16 करोड़ की ठगी कर ली गई। पीडि़त डॉक्टर की तरफ से इस बारे में कुछ रोज पहले रातानाडा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई थी।पुलिस ने गुजरात के दो व्यक्तियों को अब गिरफ्तार किया है। जिन्हें पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 45-50 लाख रुपए होल्ड करवाए है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
यह भी पढ़ें – मरुधर एक्सप्रेस में 8 से 11 जून तक एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया
रातानाडा थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि उम्मेद हेरिटेज में रहने वाले डॉक्टर बलवीरसिंह एक शेयर बाजार ग्रुप से जुड़े हुए थे। ग्रुप में फर्जी लोग थे जो ठगी करते थे। डॉक्टर को शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर उनसे 2.16 करोड़ रुपए ऐंठ लिए गए। यह माजरा गत दिनों में सामने आया था और डॉक्टर की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था।
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि साइबर सैल की मदद लेकर अब दो शातिर गुजरात के अमरोली के रहने वाले भरत भाई पुत्र पीठा भाई और रजत भाई पुत्र हरीश भाई को गिरफ्तार कर लाया गया है। इनकी चेन काफी लंबी है। कुछ और लोग भी शामिल है जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। यह लोग खाते लेकर आगे से आगे ट्रांसफर कर रकम खुर्दबुर्द कर देते थे। हालांकि पुलिस की तरफ से 45-50 लाख रुपए होल्ड करवाए गए हैं जिस बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों को पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews