26 जनवरी को होगा संवाद कार्यक्रम का आयोजन
कलाप्रेमी चाबियंस ग्रुप की नववर्ष में नई पहल
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। 26 जनवरी को होगा संवाद कार्यक्रम का आयोजन। अपनायत की सूर्यनगरी और राजस्थान की सांस्कृतिक नगरी की वजह से अन्य शहरों से अलग पहचान रखने वाले जोधपुर में कला जगत में नवाचार करते हुए युवाओं का एक समूह चाबियंस ग्रुप 26 जनवरी की संध्या पर कला व साहित्य प्रेमियों के लिए ‘संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन करवाने जा रहा है।
इसे भी पढ़िएगा – श्रीयादे माता जन्मोत्सव:ध्वजारोहण व श्रीमदभागवत कथा कल से
कार्यक्रम में जहां कला साहित्य से जुड़ी वो शख्सियतें होगी जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला व कलम के दम पर अनूठी पहचान बनाई है। चाबियंस ग्रुप की कार्यक्रम समन्वयक पुलकित सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित लव कुश,ऑडिटोरियम,नवजीवन संस्थान में गणतंत्र दिवस की संध्या पर छः बजे से शुरू होगा।
संवाद कार्यक्रम में युवाओं से सीधी बातचीत करने के लिए सुप्रसिद्ध कवि डॉ राम अकेला,वरिष्ठ रंगकर्मी, समाज सेविका अनुराधा आडवाणी और सुप्रसिद्ध लेखक दिनेश रघुवंशी उपस्थित रहेंगे। सभी अतिथि अपनी कलात्मक यात्रा के अनुभव साझा करते हुए युवाओं से मुखातिब होंगे।इस कार्यक्रम में किसी तरह का रजिस्ट्रेशन या एंट्री फीस नहीं है। संवाद कार्यक्रम में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं।
चाबियंस ग्रुप के सदस्यों में पुलकित सिंह,डॉ अब्दुल्लाह कुरैशी, जय सिंह, अशोक ढाका,लेखराज सिंह,मिर्ज़ा इरफ़ान बैग,स्वरूप जोशी निरंतर कार्य कर रहे हैं। ज्ञात रहे गत वर्ष भी इन युवाओं ने प्रशंसनीय कार्य ‘फ़िल्म,थिएटर व ज़िंदगी’ पर सात दिवसीय कार्यशाला ‘दिशा’ का आयोजन करवाया था।