Doordrishti News Logo

युवक पर जानलेवा हमला,पथराव किया

जोधपुर,युवक पर जानलेवा हमला, पथराव किया। फलोदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आपसी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें – कमिश्ररेट में 297 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग

घायल युवक का फिलहाल लोहावट के स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। युवक के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पर्चा बयान में जालोड़ा निवासी शिव भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि गत दो नवंबर को सुबह करीब दस बजे वह अपने घर से बाप की तरफ बाइक लेकर रवाना हुए थे। गांव में स्कूल के समीप कमल सिंह पुत्र गिरधर सिंह, पृथ्वी सिंह,देवेंद्र सिंह,सिद्धू सिंह अचानक आए और उसके ऊपर पत्थर फेंके जिससे बेकाबू होकर वह बाइक सहित गिर गया। इस पर वह पैदल भागने लगा तो पीछे से आ रहे बदमाशों ने मगाराम सुथार के घर में बने कमरे में घुसकर उसके साथ कुल्हाड़ी,चाकू,लगिए और लातों को से मारपीट की।

इसके बाद वहां से भाग गए। युवक ने बताया कि घर बनाने की बात को लेकर सभी उससे रंजिश रखते थे। इसी के चलते उस पर हमला किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।