शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,आठ मोटरसाइकिलें बरामद
- जोधपुर से ज्यादा पाली में चुराई गाड़ियां
- अब तक नौ प्रकरण आए सामने
जोधपुर,शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,आठ मोटरसाइकिलें बरामद। शहर की झंवर पुलिस ने बाइक चोरी के एक प्रकरण का खुलासा करते हुए शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। उससे चोरी की आठ गाडिय़ां जब्त की गई हैं। आरोपी के खिलाफ जोधपुर से ज्यादा पाली में वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। अब तक नौ प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट के प्रकरण भी हैं।
एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि भाटेलाई पुरोहितान के संतों की ढाणियां निवासी चंदनदास पुत्र ईज्यादास की एक बाइक 9 अगस्त को घर के बाहर से चोरी हो गई थी। जिस पर उसने 15 अगस्त को झंवर थाने में मामला दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें – आईबीएफ ने लवकुश के बच्चों के साथ बांटी राखी की खुशियां
वाहन चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम थानाधिकारी मूलाराम चौधरी,एसआई पिंटू कुमार के सुपरविजन में गठित की गई। पुलिस ने टीम में एक शातिर वाहन चोर मेघवालों का बास जोलियाली झंवर निवासी दिनेश उर्फ डीके पुत्र रिकाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। उससे चोरी की बाइक के साथ आठ और गाडिय़ों को बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र मेें पांच गाडिय़ां चुराने का आरोप है। जोधपुर के एयरपोर्ट थाना और राजीव गांधी नगर में अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज हैं। बासनी में वाहन चोरी के दो प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस की टीम में साइबर सैल के हैडकांस्टेबल प्रेम कुमार,हैडकांस्टेबल मनोहरलाल, कांस्टेबल प्रतापराम,महेंद्र,नभसिंह सहित स्टाफ मौजूद था।