Doordrishti News Logo

एमजीएच की पार्किंग में रशीद देकर शातिर कार ले उड़ा,तीन जगहों से दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एमजीएच की पार्किंग में रशीद देकर शातिर कार ले उड़ा,तीन जगहों से दुपहिया वाहन चोरी। शहर के महात्मा गांधी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार चोरी हो गई। सबसे बड़ी बात है कि शातिर ने पर्किंग कर्मी को कार ले जाने बाबत रशीद भी जमा करवाई। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरह शहर में तीन जगहों से दुपहिया वाहन भी चोरी हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – कार में रखा पर्स चोरी पर्स में नगदी और बीस ग्राम सोने के आभूषण

सरदारपुरा पुलिस के अनुसार नागौर जिले के कुचेरा रोड स्थित भावंडा में संखवास के रहने वाले रामदेव पुत्र दुर्गाराम इनाणिया की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह बिजलीघर में नौकरी करता है। 1 दिसम्बर की रात को एमजीएच अपनी कार लेकर आया था,यहां पार्किंग में रशीद कटवाने के साथ कार को रखा था। मगर कुछ देर बाद वापिस आया तो कार वहां नहीं मिली। पता लगा कि कोई शख्स उसकी कार की रशीद जमाकर गाड़ी को ले गया है। इस पर उसने कार चोरी की रिपोर्ट दी। पुलिस अब इसमें पड़ताल में जुटी है,फिलहाल कार का सुराग हाथ नहीं लगा है।

दूसरी तरफ सोमेसर शेरगढ़ हाल नांदड़ी में किराए पर रहने वाले राजेंद्र पुत्र करण दास वैष्णव ने बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बाइक नांदड़ी गौशाला के पास घर के बाहर से चोरी हो गई। न्यू पाली रोड विजय नगर निवासी प्रशांत पुत्र राजेंद्र चौहान ने रातानाडा पुलिस को बताया कि वह पीडब्ल्यूडी चौराहा के समीप एक जिम सेंटर पर आया हुआ था। इस सेंटर के बाहर से उसकी स्कूटी कोई चुरा ले गया।

डोली झंवर का रहने वाला हीराराम पुत्र वैनाराम पटेल की बाइक एमजीएच रोड स्थित रायबहादूर मार्केट के बाहर से चोरी हो गई। उसने उदयमंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी।