दस साल से फरार 15 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा

  • ऑपरेशन धरकरभर

जोधपुर(डीडीन्यूज),दस साल से फरार 15 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा। जिले में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन धरकरभर के तहत जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने दस साल से फरार एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस थाना बिलाड़ा में लगभग दस साल से फरार इनामी बदमाश सगराना,थाना नीमच कैंट,मध्यप्रदेश निवासी कालू सिंह पुत्र करण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

गुजरात से तीन दोस्त आए थे घूमने तूरजी का झालरा में एक युवक डूबा

कालूसिंह को अग्रिम अनुसंधान के लिए पुलिस थाना बिलाड़ा को सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी इंचार्ज इंस्पेक्टर लाखाराम,कांस्टेबल मुकनसिंह, राकेश नेहरा,अशोक भाटी शामिल थे। टीम को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।