नामी ब्रांड के नकली पाइप बेचने पर कॉपी राइट का प्रकरण दर्ज

जोधपुर,नामी ब्रांड के नकली पाइप बेचने पर कॉपी राइट का प्रकरण दर्ज। बनाड़ क्षेत्र में एक दुकानदार को नामी कंपनी के नकली पाइप बेचते पकड़ा गया। जिस पर दुकानदार के खिलाफ धोखाधड़ी एवं कॉपी राइट का प्रकरण दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें – 5 दिवसीय भंडारे का समापन

बनाड़ पुलिस ने बताया आर्शीवाद पाइप प्राइवेट लिमिटेड एम्ड एस्टल लिमिटेड कंपनी जयपुर के लीगल एडवोकेट एम्ड सॉलिसीटर हेमन्त बरडिया की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। इसमें पुलिस को बताया कि एक सैनेट्री की दुकान बनाड़ रोड खोखरिया पर मालिक लक्ष्मण माली उनकी कंपनी के असल उत्पाद ट्रेडमार्का के नकल कर नकली उत्पाद बेचकर ग्राहकों और कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई कर वहां से नकली सामान बरामद किया। धोखाधड़ी एवं कॉपी राइट का प्रकरण दर्ज किया गया।