फेयरवेल पार्टी के लिए चंदा वसूली को लेकर चाकू से छात्र पर सहपाठी ने करवाया हमला

  • दिनदहाड़े आपसी रंजिश..
  • संदिग्ध युवकों को पुलिस लाई -पूछताछ जारी
  • पर्चा बयान पर हत्या प्रयास में केस दर्ज

जोधपुर, शहर के प्रतापनगर स्थित निजी बस स्टेण्ड के समीप एक होटल के नजदीक सोमवार दोपहर में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। तीन चार युवकों ने मिलकर घेरा और फिर हमला किया। चाकू के वार से युवक जख्मी हो गया। उसे तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। हमलावर बाद में फरार हो गए। पर्चा बयान पर पुलिस ने हत्या प्रयास में केस दर्ज किया है। हमले की वजह कॉलेज में होने वाली फेयरवेल पार्टी के चंदे को लेकर बताया गया है।

हमलावरों में एक छात्र भी शामिल है। जिसने अपने बाहरी दोस्तों को बुलाया था। प्रतापनगर सदर थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि प्रतापनगर निजी बस स्टेण्ड के समीप मारवाड़ स्वीट होम है। पास में कुछ लोग होटल में खुले में बैठे थे। तब दो युवक वहां आए और सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित नाम के शख्स को बुलाकर पहले बहस करने लगे। बहस बढ़ती उससे पहले ही उस पर दो अन्य और ने आकर हमला कर दिया। एक युवक के हाथ में चाकू था जिससे सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित जख्मी हो गया। वह होटल के सामने आई ऐश्वर्या कॉलेज का बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है। कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन होना था। जिसके लिए एक अन्य छात्र अहमद राजा से चंदे की बात को लेकर कहासुनी हो रखी थी और पार्टी आयोजन को लेकर बहस हुई थी।

दिन में सुरेंद्र सिंह को बुलाया गया और यह हमला हुआ। सुरेंद्र सिंह के पेट के बायीं तरफ और घुटने में चाकू का वार लगा है। हालत खतरे से बाहर है। पर्चा बयान में सुरेंद्रसिंह की तरफ से अहमद राजा, तौफिक अहमद, रज्जाक आदि के खिलाफ रिपोर्ट दी है। थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि घटना में कुछ संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है। घायल छात्र का एमडीएमएच मेें उपचार चल रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews