यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी
उल्लंघन करने पर कार्रवाई और समझाइश
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी। पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्तालय में कानून व्यवस्था, सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम और सडक़ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं यातायात नियमों की पालना के लिए मंगलवार को शाम चार बजे से रात आठ बजे तक ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई। इस बीच युवा बदमाशों व संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई अभियान चलाया गया।
पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर समझाइश के साथ जागरूक भी किया। 4 नवंबर से पंद्रह दिन का यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल, डीसीपी पूर्व शहीन सी.के नेतृत्व में समस्त पुलिस थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान युवा बदमाशों व संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही अभियान के दौरान सडक़ अधोसंरचना को सुदृढ़ करने,वाहन चालकों को जागरूक करने तथा यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने के लिए चिन्हित स्थानों पर नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध 185 एमवी एक्ट व तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों,गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों,बिना नंबरी वाहन,बिना रिफ्लेक्टर वाहन का यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट में चालान तथा सडक़ उपयोगकर्तायों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
यह कार्रवाई की गई
शराब पीकर वाहन चलाने पर 21 चालकों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट, तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने पर: 16 चालकों का चालान किया गया। गलत दिशा में वाहन चलाने पर 75 चालकों के विरुद्ध, बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर 46 चालकों का चालान किया गया।
