विवाद में मारपीट कर बाइक क्षतिग्रस्त किया,केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विवाद में मारपीट कर बाइक क्षतिग्रस्त किया,केस दर्ज। शहर के निकट खाराबेरा पुरोहितान लूणी में एक युवक से मारपीट कर कुछ लोगों ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीडि़त ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है। आरोपी हाथ नहीं लगे है। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज किया है।
भूल से पीया कीटनाशक अस्पताल में मौत
पुलिस ने बताया कि मूलत: पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्थित खारिया सोढा हाल खाराबेरा पुरोहितान लूणी निवासी महेंद्र पुत्र पुरखाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपनी बाइक लेकर गांव से निकल रहा था। तब मांगीलाल,गणेश,शंकर एवं पप्पूराम आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। उसकी बाइक को तोडफ़ोड़ दिया। आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। पुलिस अब जांच कर रही है।
