पाइप लाइन तोड़कर अवैध जल कनेक्शन पर केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पाइप लाइन तोड़कर अवैध जल कनेक्शन पर केस दर्ज। सालावास क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन तोडक़र अवैध जल कनेक्शन लिए जाने पर कुछ लोगों के खिलाफ कनिष्ठ अभियंता की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। विवेक विहा पुलिस इस बारे में अब जांच कर रही है।
निजी बैंक के सहायक मैनेजर का मोबाइल लूटा
पुलिस ने बताया कि पीएचइडी के कनिष्ठ अभियंता रावलराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सालावास क्षेत्र में निकलने वाली पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर अवैध कनेक्शन लिया गया। रिपोर्ट में कमलेश,पुखराज,भैराराम एवं किशनाराम को नामजद किया गया।
