श्वान को लाठी से पीटकर मारा केस दर्ज
घटना का वीडियो भी वायरल हुआ
जोधपुर(डीडीन्यूज),श्वान को लाठी से पीटकर मारा केस दर्ज। शहर के पावटा स्थित लक्ष्मी नगर पार्क नंबर 2 के पास में एक व्यक्ति ने श्वान से परेशान होकर लाठी से पीटकर उसे मार डाला। एनजीओ से जुड़े अधिवक्ता ने इस घटना के संबंध में महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण की जांच आरंभ की है। घटना का एक वीडियो भी दो दिन पहले वायरल हुआ था।
महिने भर पहले जमानत पर छूटा फिर चुराई बाइक,चोरी की दो गाड़ियां बरामद
महामंदिर पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले पावटा लक्ष्मी नगर पार्क संख्या दो के पास में किसी शख्स ने लाठी से पीटकर श्वान को मार दिया था। जिस पर अब अधिवक्ता एवं एनजीओ से जुड़े कुड़ी सेक्टर 6 निवासी विक्रमसिंह पुत्र जगवीर सिंह की तरफ से श्वान को मारने वाले शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी है। श्वान को मारने वाला शख्स बाबूलाल सोनी बताया जाता है। फिलहाल प्रकरण में जांच की जा रही है।