बाइक सवार युवकों को कार ने पीछे से मारी टक्कर एक की मौत,साथी घायल
जोधपुर,बाइक सवार युवकों को कार ने पीछे से मारी टक्कर एक की मौत, साथी घायल। शहर के पुराना हाईकोर्ट के पीछे आबकारी भवन के पास में 29 अप्रैल की रात को एक कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों नीचे गिरे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एक युवक को चेक कर डॉक्टर ने मृत बता दिया। मृतक के पिता की तरफ से अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुुपुर्द किया है।
यह भी पढ़ें – यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता से हों पूरे-अमिताभ
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि उदयमंदिर हाल शिप हाउस नागौरी गेट निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र बशीर मोहम्मद की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र आदिल और उसका दोस्त अजय उर्फ सुधीर वाल्मिकी 29 अप्रेल की रात को अपनी बाइक से घर की तरफ आ रहे थे। तब पुराना हाइकोर्ट के पीछे आबकारी विभाग भवन के पास में पीछे से आई एक सफेद रंग की कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। कार चालक बाद में तेजी से भाग गया। हादसे में दोनों नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एमजीएच लाया गया। मगर यहां उसके पुत्र आदिल को डॉक्टर ने चेक कर मृत बता दिया। उदयमंदिर पुलिस अब कार चालक का पता लगाने में जुटी है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। घायल का उपचार जारी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
