Doordrishti News Logo

नागौर से जोधपुर आ रही कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी,दो युवकों की मौत

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।नागौर से जोधपुर आ रही कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी,दो युवकों की मौत। निकटवर्ती करवड़ पुलिस थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर नागौर से जोधपुर की तरफ आ रही एक कार नेतड़ा के पास में डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी खा गई। हादसे में कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में करवड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए – उम्मेद चौक से निकले कई युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में बनाई पहचान-मनीषा पंवार

करवड़ पुलिस ने बताया कि विवेक विहार के नंदवान गांव निवासी 25 साल का दिनेश पुत्र राजूराम और उसका साथी 27 साल का गुलाब पुत्र मेसाराम कार से नागौर से होते हुए जोधपुर आ रहे थे। यह लोग जब नेशनल हाइवे 62 पर नेतड़ा के समीप पहुंचे तब कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर चढऩे के साथ पलटी खा गई। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें बाद में जन सहयोग की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। मगर अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने मृत बता दिया।

करवड़ पुलिस ने बताया कि शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। इस बारे में मृतक दिनेश के भाई अजय कुमार ने रिपोर्ट दी है। मामले में अग्रिम अनुसंधान हैडकांस्टेबल पुरखाराम की तरफ से किया जा रहा है।