पांच करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर कारोबारी से 7.5 लाख रुपए ठगे

  • परिवाद पर केस दर्ज
  • मांगने पर अब मिल रही धमकियां

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पांच करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर कारोबारी से 7.5 लाख रुपए ठगे।लोन दिलाने के नाम पर एक कारोबारी से 7.5 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद अदालत में परिवाद दायर किया। अदालत के आदेश पर उदयमंदिर पुलिस ने अब यह मामला दर्ज किया है।

भाखर बेरा बासनी तम्बोलिया निवासी प्रेम परिहार ने मामला दर्ज करवाया है। उसने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 6,जोधपुर महानगर की अदालत में परिवाद पेश किया। इसमें बताया कि आरोपी अजय अपने साथी गणपत के साथ उसके संपर्क में आया। दोनों ने बताया कि वे बड़े बैंक अधिकारियों को जानते हैं और आसानी से करोड़ों का लोन दिला सकते हैं।

नए आपराधिक कानूनों को लेकर थानों में लाइव प्रदर्शनी

पांच करोड़ का दिया झांसा 
आरोपियों ने कारोबारी को पांच करोड़ का लोन दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान कारोबारी से दस्तावेजों की प्रोसेसिंग और लोन पास करवाने के नाम पर 7.5 लाख रुपए ले लिए। इसमें डेढ़ लाख फोन पे और छह लाख रुपए नकद लिए। कुछ समय तक टालमटोल करने के बाद जब प्रेम परिहार ने लोन या पैसों के बारे में पूछा तो आरोपियों ने बदसलूकी व गाली-गलौज की।

रुपए वापिस मांगने पर धमकाया 
पीडि़त ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी कि पुलिस में जाओगे तो भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता,हमने कई लोगों को इसी तरह फंसाया है। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस आयुक्त को डाक से शिकायत भेजी,लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। ऐसे में पीडि़त ने अदालत का रुख किया। अदालत के आदेश पर अब पुलिस थाना उदयमंदिर में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।