Doordrishti News Logo

महामंदिर दाधिच नगर में लगाई सैंध,जालोर से पकड़ा गया

  • दो महिने पहले जेल से छूटा था
  • आरोपी प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर
  • कई सारे मामले हैं दर्ज
  • अलग अलग जिलों में जाकर करता वारदात

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महामंदिर दाधिच नगर में लगाई सैंध,जालोर से पकड़ा गया। कमिश्ररेट की जिला पूर्व महामंदिर पुलिस ने नकबजनी के एक आरोपी को पकड़ा है। वह प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ उसके खिलाफ नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी को जालोर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से दस हजार की नगदी के साथ कुछ आभूषण जब्त हुए है।

इसे भी पढ़िए – यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि घटना मेें दाधिच नगर निवासी चंदन सिंह पुत्र दाउसिंह रावत ने 15-16 अक्टूबर की रात में घर में चोरी होने की रिपोर्ट दी थी। चोरों ने सैंध लगाकर नगदी और आभूषण चोरी किए थे। जिस पर नकबजन की तलाश में पुलिस की टीम एडीसीपी वीरेंद्र सिंह, एसीपी पूर्व प्रतीक सिंह के सुपरविजन में लगाई गई।

पुलिस ने एक आरोपी संजय सी कॉलोनी बिजलीघर के पीछे रहने वाले शहजाद उर्फ बबलू पुत्र मो. रफीक को जालोर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। आरोपी को पकडऩे के लिए तकनीकि संसाधनों, सीसी टीवी फुटेज व अभय कमाण्ड कन्ट्रोल से बेहतर समन्वय स्थापित किया गया। पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी करीब 02 माह पूर्व ही जेल से रिहा हुआ हैं।

प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला 
आरोपी आले दर्जे का चोर/नकबजन है,जो पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर पश्चिम का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरुद्व करीब 2 दर्जन प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी जेल से छूटने के बाद राजस्थान के अलग अलग जिलों में चोरी की टोह में घूमता है। आरोपी दिन के समय रैकी करता है उस समय जो मकान दिन मेंं तालाबन्द मिलते है,उनकी पुन: संध्याकालीन में रैकी करता है, फिर पुन: आधी रात्रि के बाद मौका देखकर सूने मकान का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देता।

सात वारदातें करना कबूल किया 
आरोपी ने जालोर में 02, जोधपुर में 03 चोरियां सहित कुल 07 चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।