बोलेरो कैम्पर में नकबजन और उसके साथियों का ड़ेढ घंटे तक मंडोर इलाके में तांडव
- पुलिस के दो कांस्टेबलों ने बचाई अपनी जान
- सवा पांच बजे पुलिस को सूचना मिली और पीछा शुरू किया
- पैदल भागने लगे तब एक-एक कर पकड़ा
- पुलिस नाकाबंदी में बेरियर तोड़ेे
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बोलेरो कैम्पर में नकबजन और उसके साथियों का ड़ेढ घंटे तक मंडोर इलाके में तांडव। कमिश्ररेट में मंडोर एरिया में रविवार की शाम को बोलेरो कैंपर में सवार नकबजन और उसके दो साथियों ने डेढ़ घंटे तक पुलिस को

छकाया। मगर चारों तरफ नाकाबंदी में घिरे बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वे पैदल भागने लगे और पुलिस ने बाद में एक एक कर सभी को पकड़ा।
इसे भी पढ़ें – यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर में मौत,दूतावास को किया सूचित
आरोपियों ने मंडोर थाना क्षेत्र में दो तीन गाडिय़ों के साथ पुलिस की चेतक को भी टक्कर मार कर नुकसान पहुंचाया। बेरियर को तोडऩे के साथ नाकाबंदी भी तोड़ा। लोगों ने पथराव किया जिससे कांच फूटने पर जख्मी भी हो गए। आरोपी शेरगढ़, बालेसर और चामू में भी वांछित चल रहे हैं। शातिर नकबजन के खिलाफ चार चोरी के प्रकरण सामने आए है।
डीसीपी पीडी नित्या ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई गई थी। तब मंडोर के सुरपुरा डेम की तरफ चेतक संख्या 4 तैनात हो रखी थी। तब एक सफेद रंग की बोलेरो कैंपर काले शीशे लगे,आगे-पीछे बट्टा लगी तेजी से आती दिखाई दी। तब चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे भगा दिया। वह रुका नहीं और पुलिस नाकाबंदी को तोड़ गया। इसके बाद उसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को देकर अन्य जगह पर तत्काल नाकाबंदी के आदेश दिए गए।
इसके बाद बोलेरो चालक गाड़ी को लेकर आंगणवा,9मील होते हुए ओसियां फांटा की तरफ ले गया। जहां से दइजर पुलिस लाइन होते हुए बेरीगंगा, रेलवे फाटक 8 की तरफ तेजी से गया,जहां पर नाकाबंदी में तैनात हैड कांस्टेबल बंशी लाल दूर कूद कर अपनी जान बचाई।
एसीपी मंडोर अनिल शर्मा,थानाधिकारी किशनलाल आदि भी नाकाबंदी के साथ गाड़ी के पीछे लगे। बदमाश बाद में आंगणवा तिराहा से फिर सुंदरसिंह भंडारी योजना की तरफ आए और डिवाइडर पर गाड़ी को चढ़ा दिया। जहां पर नाका नंबर 8 पर बत्तीलाल तैनात थे वहां पर बेरियर को तोडक़र बोलेरो भाग गई। पब्लिक ने भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बोलेरो का शीशा फूट गया और जिससे उसमें सवार तीनों युवक घायल हो गए।
इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा गाड़ी को भगाना जारी रखा और फिर सूरजगढ़ गार्डन की तरफ गए जहां पर एक ब्रेजा कार को भी जोरदार टक्कर मार दी। बोलेरो चालक ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। मगर वे नाकाबंदी और पुलिस को देखकर गाड़ी से उतर कर पैदल भागने लगे। तब उन्हें बारी बारी पीछा कर पकड़ा गया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि घटना में अब शेरगढ़ के तेना निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र रूप सिंह,देड़ा निवासी राजूराम पुत्र देवाराम भील एवं बेलवा शेरगढ़ निवासी चौथाराम उर्फ सवाई पुत्र गजाराम भील को पकड़ा गया है। इसमें राजूराम के खिलाफ चोरी के चार प्रकरण सामने आए है। इसके खिलाफ राजीव गांधी नगर, फलोदी, बालेसर एवं शेरगढ़ में चार प्रकरण अब तक पता लगा है। गाड़ी खुद राजूराम चला रहा था।
