Doordrishti News Logo

माहेश्वरी छात्रवृत्ति निधि की साधारण सभा की बैठक में 30 लाख का बजट स्वीकृत

जोधपुर,माहेश्वरी छात्रवृत्ति निधि की साधारण सभा की बैठक में 30 लाख का बजट स्वीकृत। माहेश्वरी छात्रवृत्ति निधि के साधारण सभा की बैठक रविवार सुबह माहेश्वरी न्याति नोहरा में हुई।डॉ एमएम भटड की अध्यक्षता में संपन्न हुई साधारण सभा को बैठक में सचिव शिवरतन मांनधना ने बताया कि विधान की अंतिम प्रारूप को स्वीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें – ये बांग्लादेश नहीं मोदी का भारत है-शेखावत

उन्होंने बताया कि संस्था का पंजीकरण करने हेतु डॉ एमएम भट्टड,शिवरतन मांनधना,ओमप्रकाश मुंद्डा एवं डॉ गोविंद किशोर खेतावत को देवस्थान विभाग में आगामी सभी कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया।

छात्रों की सहयोग हेतु इस वर्ष उनकी सहायता राशि में 30 प्रतिशत की वृद्धि स्वीकृत की गई। रिक्त हुए स्थानो की पूर्ति के लिए नए सदस्य बनाने का निर्णय किया गया। इस वर्ष 2024-25 के लिए 30 लाख का बजट स्वीकृत किया गया। नई कार्यकारिणी गठन में डॉ एमएम भट्टड,शिवरतन मांन्धना,ओमप्रकाश मुंद्डा,डॉक्टर गोविंद किशोर खेतावत,नंदकिशोर शाह,रमेश जाजू, भगवती लाल कपूरिया,भंवर लाल बाहेती,मूलचन्दमूंधड़ा,भंवरलाल गांधी,रमेश लोहिया को सम्मिलित किया गया।

Related posts: