Doordrishti News Logo

शातिर कार से 2.50 लाख का बैग ले उड़ा

आरटीओ यातायात सलाहकार रोटी लेेने होटल पर रूके थे

जोधपुर,शहर के नई सड़क चौराहा के नजदीक गुजरी रात एक होटल पर रोटी लेने रूके आरटीओ सलाहकार की गाड़ी से शातिर रुपए और दस्तावेजों से भरा बैग ले उड़ा। बैग में 2.50 लाख नगद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अब आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ अभय कमाण्ड के कैमरों को खंगालना शुरू किया है। घटना में उदयमंदिर थाने मेें मामला दर्ज करवाया गया है।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि रातानाडा स्थित सुभाषचंद्र कॉलोनी रक्षा प्रयोगशाला रोड पर रहने वाले प्रणव कुमार पुत्र मोतीलाल आरटीओ मेें यातायात सलाहकार है। रात को 11-12 बजे के बीच में वे नई सडक़ स्थित एक होटल पर अपनी कार लेकर रोटी लेने आए थे। कार होटल के बाहर खड़ी थी और गाड़ी का पिछला गेट भी खुला हुआ था।

ये भी पढ़ें- सोलर प्लांट लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोपी फिर गिरफ्तार

रोटी लेकर लौटे तो पिछली सीट पर रखा बैग गायब था। आस पास पता करने का प्रयास किया मगर कोई नहीं दिखा। रिपोर्ट मेें बताया कि बैग में ढाई लाख नगद होने के साथ जरूरी दस्तावेज थे। थानाधिकारी ने बताया कि होटल के आस पास और अभय कमाण्ड के कैमरों से चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में एक दो संदिग्ध नजर आए हैं। जिनकी पहचान की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: