Doordrishti News Logo

हृदयविदारक हादसा,उत्तराखंड सहमा

अल्मोड़ा,भाई दूज के अगले ही दिन का सोमवार उत्तराखंड के लिए काला सोमवार ‘ब्लेक मंडे’ साबित हुआ जब मार्चुला (अल्मोड़ा) के निकट बस के खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गई,27 घायल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भीषण हादसे की खबर मिलते ही दिल्ली में सारा काम और अहम बैठकों को छोड़ तत्काल रामनगर पहुंचे।

यह भी पढ़ें – कमिश्ररेट में 297 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग

मुख्यमंत्री ने घायलों से मिलकर उनको बेहतर ईलाज और उनके हर मुश्किल क्षणों में सरकार के साथ होने का आश्वासन दिया। उन्होंने घायलों तथा मृतक परिजनों ढाढस बढ़ाया। सीएम ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच सौंपी।

इस हृदय विदारक दुर्घटना से आहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्य मंत्री धामी के साथ हादसे में हताहत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया। उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई। सरकार ने अल्मोड़ा के एआरटीओ(प्रवर्तन) को हादसे के बाद निलंबित कर दिया।

शुरूआती जानकारी के अनुसार बस में स्टाफ सहित 63 लोग सवार थे, हादसा सल्ट तहसील में कूपी मार्ग पर मार्चुला के करीब हुआ। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी जरूरी बैठकों शामिल होने दिल्ली गए थे। उन्होंने सभी बैठकों-मुलाकातों और अन्य जरूरी कार्यों को छोड़ तत्काल सबसे पहले रामनगर के अस्पताल में पहुँच कर घायलों के हालचाल जाने। उन्हें हौसला दे कर कह कि सरकार और वह स्वयं इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये व घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया। रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों के बेहतर उपचार के लिए उन्होंने सीएमओ और अन्य डाक्टर को निर्देश दिए। घायलों को जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर भेजने के भी निर्देश दिए।

आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू,डीएम नैनीताल वन्दना,एसएसपी प्रहलाद मीणा साथ थे।

हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश तथा 1 को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा गया। 5 अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से सुशीला तिवाड़ी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। 5 घायलों को उनके परिजनों की मांग पर अन्य चिकित्सालयों में पंहुचाया गया। 9 घायल रामनगर अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे की सूचना के तुरंत बाद कुमाऊं आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत अफसरों के साथ मौके पर पंहुचे।

मृतकों की सूची

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026