उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब होगी डोर स्टेप बैंकिंग
रेलवे की प्रतिदिन की आय को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ही संग्रह और बैंक में जमा किया जाएगा
जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब होगी डोर स्टेप बैंकिंग।उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों तथा मालगादामों में होने वाली आय को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ही नामित एजेंसी के द्वारा स्टेशन से लेकर बैंक में जमा करवाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – सत्यनिष्ठा की शपथ से सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के दिशा- निर्देशन में भारतीय रेलवे की इस महत्वपूर्ण परियोजना को मूर्त रूप दिया गया है जिसके द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी रेलवे स्टेशनों और माल केंद्रों की आय को सीधे संग्रह और बैंक में जमा करने के लिए डोर स्टेप बैंकिंग के लिए समझौता हुआ है।
इससे जमा की जा रही नगदी की वास्तविक समय में जानकारी उपलब्ध होने से बेहतर पर्यवेक्षक और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। वर्तमान में उक्त आय को स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान बैंक में जमा करवाना पड़ता था या कैश सेफ द्वारा परिवहन किया जाता था।
इस समझौते को मूर्त रूप देने में उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिका पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके द्वारा की गई पहल से ही यह कार्य संभव हो पाया है।
इस समझौते के होने से सभी रेलवे स्टेशनों पर एक समान नगदी प्रेषण प्रणाली होगी। विभिन्न स्टेशनों द्वारा जमा की जा रही नकदी के बारे में वास्तविक समय की जानकारी से बेहतर पर्यवेक्षण और जवाबदेही में मदद मिलेगी। रेलवे स्टेशनों पर नकदी के अवांछित संचय से बचा जा सकेगा। स्टेशनों के आय को प्रेषित करने का स्मार्ट तरीका मिलेगा।
इस समझौते को तैयार करने में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा व यात्री विपणन) धीरूमल एवं उप वित्त सलाहकार अशोक मीणा ने भी निर्णायक भूमिका निभाई है। महाप्रबंधक अमिताभ ने इस समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस तरह की समझ वित्तीय लेन-देन लेखांकन को व्यवस्थित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।