Doordrishti News Logo

आईसीएसआई ने मनाया दिवाली स्नेह मिलन

यूके प्रैक्टिस पर हुआ सेशन

जोधपुर,आईसीएसआई ने मनाया दिवाली स्नेह मिलन।आईसीएसआई जोधपुर चैप्टर ने दिवाली के अवसर पर एक विशेष स्नेह मिलन का आयोजन किया। अध्यक्ष पूनम वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में यूके प्रैक्टिस पर एक सेशन भी रखा गया। सभी सीएस सदस्यों और विधार्थियों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी गईं।

यह भी पढ़ें – राठौड़ अध्यक्ष एवं भाटी सचिव निर्वाचित

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएस पूजा धूत थीं,जबकि मुख्य वक्ता के रूप में सीएस गौरव मोदी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर सीएस अंकित माथुर (सचिव),सीएस अनिकेत तातेड़ (उपाध्यक्ष)और सीएस पुरुषोत्तम व्यास (सदस्य) ने अध्यक्ष के साथ मिलकर एक नई कार्यशाला ‘ज्ञान सागर’ का उद्घाटन किया। जो सदस्यों और विधार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान सिखाने में सहायक होगी।

दिवाली स्नेह मिलन में कई मजेदार खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर दिवाली का जश्न मनाया। आईसीएसआई जोधपुर चैप्टर कार्यक्रम के माध्यम से सदस्यों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा दे रहा है।