एमबीएमयू में आर्टअटैक कार्यक्रम का आयोजन
जोधपुर,एमबीएम विश्वविद्यालय में आर्टअटैक कार्यक्रम का आयोजन। एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के कला,शिक्षा,सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अंतर्गत चलने वाले एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग पाठ्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु सह शैक्षणिक गतिविधि आर्ट अटैक का दो दिवसीय आयोजन शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के कार्यक्रम के तहत किया गया।
यह भी पढ़ें – रेलकर्मियों से ईमानदारी व सतर्कता से काम करने का आह्वान
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुछ प्रतिभागी विद्यालयों एवं बाहरी संस्थाओं से भी थे। संकाय अधिष्ठाता प्रो अखिल रंजन गर्ग एवं अन्य संकाय सदस्यों ने इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन संकाय ने होने के प्रति कटिबद्धता जताई। प्रतिभागियों ने कागज़ पर रंगों से अपनी सृजनशीलता का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के भीतर बसी भावनाओं को बाहार लाकर रंगों के माध्यम से कैनवास पर उकेरना था। “क्रिएटिविटी मीट्स वैलनेस” के विषय पर आधारित इस आयोजन में प्रतिभागियों द्वारा उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन अगले चरण में विशेषज्ञों द्वारा शनिवार को किया जायेगा।
शनिवार मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति के माध्यम से व्यक्ति विशेष की भावानात्मंक बुद्धिमत्ता जानने एवं उसकी अभिवृद्धि हेतु आवश्यक विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में चलने वाला एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग पाठ्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। इस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं संकाय सदस्यों को शुभकामनायें प्रेषित की। जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन कमलेश कुम्हार के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र हित में विश्वविद्यालय में समय समय पर होते रहेंगे।