प्रदेश कांग्रेस ने उचियारड़ा को किया देवली उनियारा से चुनाव प्रभारी नियुक्त

जोधपुर,प्रदेश कांग्रेस ने उचियारड़ा को किया देवली उनियारा से चुनाव प्रभारी नियुक्त। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधान सभा उपचुनाव के लिए जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रदेश महासचिव करणसिंह उचियारड़ा को देवली उनियारा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें – बुढ़ापे के अकेलेपन और बेचारगी के साथ सामाजिक व्यवस्था का मर्म बयां कर गया नाटक

उचियारड़ा को चुनावी प्रभारी नियुक्त करने पर जोधपुर में कांग्रेस पार्टी व उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। कांग्रेस के नेताओं,कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उचियारड़ा को बधाई दी है।

करणसिंह उचियारङा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा व प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट,राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का आभार जताया।

करणसिंह उचियारड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसे वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निर्वाह करेंगे। करण सिंह उचियारड़ा लोकसभा चुनाव के पश्चात,उत्तर प्रदेश,दिल्ली पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वहां के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभाएं करते रहे हैं।