सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
जोधपुर, शहर के बासनी और देवनगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक में कंटेनर चालक की लापरवाही से युवक की जान चली गई तो दूसरे में कार चालक ने श्रमिक की जिंदगी छीन ली। पुलिस ने दोनों ही प्रकरण में जांच आरंभ की है। बासनी पुलिस ने बताया कि कुड़ी भगतासनी सेक्टर 6यू 180 में रहने वाले सुमेर सिंह पुत्र छतरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी। इसमे बताया कि 6 दिसम्बर की रात को उसका छोटा भाई देवेंद्र सिंह अपनी बाइक लेकर घर की तरफ आ रहा था। डीजल शेड रोड पर उसके आगे एक कंटेेनर चल रहा था। इस बीच कंटेनर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिससे उसके भाई की बाइक कंटेनर में घुस गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तब आस पास एकत्र हुए कुछ लोगों की मदद से उसे एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में शव की कार्रवाई कर अगले दिन परिजन को सौंप दिया गया। कंटेनर चालक अक्षरालाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अनुसंधान किया जा रहा है। देवनगर पुलिस ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी स्थित मुमताजपुर हाल मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 1 में रहने वाले सुरेंद्र यादव पुत्र जसवंत यादव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका परिचित मिल्क मैन कॉलोनी स्थित 3/75 में रहने वाला नारद यादव और सुरेंद्र यादव अपनी बाइक से 6 दिसम्बर को बोरानाडा फैक्ट्री से घर की तरफ लौट रहे थे। तब मिल्क मैन कॉलोनी के पास में ही एक कार चालक ने बिना इंडीकेटर दिए गाड़ी को अचानक से मोड़ दिया। इससे दोनों कार से टकरा कर घायल हो गए। नारद यादव की मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। देवनगर पुलिस अब कार नंबर के आधार पर चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मृतक नारद यादव मूल रूप से बक्सर बिहार का रहने वाला था।
