Doordrishti News Logo

विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी,केस दर्ज

जोधपुर,विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी,केस दर्ज।शहर में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से पांच गाडिय़ों को चुराया। गाड़ी मालिकों की तरफ से संबंधित थानों में इस बारे में मामला दर्ज करवाया गया। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि नाहर सिंह नगर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने रिपोर्ट दी।

इसे भी पढ़िए – स्वर्णकार समाज को बॉडी फ्रीजर भेंट

इसमें पुलिस को बताया कि वह चौपासनी तिलवाडिय़ा फांटा पर आया था। जहां से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया। इसी तरह प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में बालाजी कॉलोनी टीवी टॉवर दूसरा मोड मसूरिया निवासी पवन प्रजापत पुत्र कन्हैयालाल प्रजापत ने पुलिस को बताया कि 6 अक्टूबर को जूना खेड़ापति मंदिर के सामने खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

जबकि देवनगर पुलिस ने बताया कि रामद्वारा मोती चौक के रहने वाले सिराज खान पुत्र अब्दुल शकूर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति माई खदीजा अस्पताल रिसर्च सेंटर पाल लिंक रोड पर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि बीजेएस गली नंबर 9 निवासी महावीर सिंह पुत्र सुमेद सिंह अपने मेडिकल कार्य के लिए मेडिकल मार्केट जालोरी गेट आया था। जहां मार्केट से कोई उसकी बाइक को चुरा ले गया। इधर उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में लावाला बास मथानिया निवासी शैतान सिंह पुत्र झूमरलाल सैन की गाड़ी एमजीएच रोड कांग्रेस कार्यालय के निकट से चोरी हो गई।

Related posts: