Doordrishti News Logo

फर्जी दस्तावेज से बैंक से लोन लेने और धमकिया देने का आरोप

जोधपुर,फर्जी दस्तावेज से बैंक से लोन लेने और धमकिया देने का आरोप। फर्जी दस्तावेज पेश करके बैंक से लोन करवाने और नहीं कराने पर बैंक मैनेजर को जान से मारने की धमकिया देने का मुकदमा खांडाफलसा थाने में दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़ें – चाकू दिखाकर हुई लूट के प्रकरण में दो नाबालिग निरूद्ध

खांडाफलसा थाने में दी रिपोर्ट में हुक्मराज टावर नगर निगम के पास रहने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा सर्राफा बजार में तैनात गौरव शर्मा पुत्र महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि बीजेएस कालोनी निवासी रतनसिंह पुत्र अमान सिंह राठौड़ ने झूठे दस्तावेज पेश करके बैंक से लोन करवा दिया।

लोन वापस जमा नहीं कराने पर तकाजा किया और दस्तावेज चैक किये तो वो झूठे निकले जिस पर बैंक कर्मियों ने तकाजा करना शुरू किया तो आरोपी ने उसको फोन पर ही जान से मारने की धमकिया दी। पुलिस ने मुदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

Related posts: