रिसर्च ऑफिसर को वापस संविदा पर लगाने के आदेश

जोधपुर,रिसर्च ऑफिसर को वापस संविदा पर लगाने के आदेश। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए महिला रिसर्च ऑफिसर को वापस संविदा पर लगाने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें – राष्ट्रपति ने मानगढ़ धाम में ‘आदि गौरव सम्मान’ समारोह को सम्बोधित किया

जयपुर निवासी डॉ.श्वेता शर्मा ने दिसम्बर 2021 से जुलाई 2023 तक आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर की ड्रग डिस्कवरी- डवलपमेन्ट यूनिट (डीडीडी) में संविदा पर रिसर्च ऑफिसर पद पर कार्य किया। कार्य संतोषजनक का अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया गया।

दोबारा संविदा पदों की भर्ती पर प्रार्थी को संस्थान द्वारा मौका नहीं दिया गया। जिस अभ्यर्थी का चयन किया था उसने भी कार्य छोड़ दिया। इस पर उसने अधिवक्ता विक्रम सिंह बावला के माध्यम से उच्च न्यायालय जोधपुर (मुख्य पीठ) में एसबी सिविल पिटीशन याचिका दायर की।

सुनवाई के बाद न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर ने आदेश दिया कि जल्द से जल्द से चार सप्ताह में अभ्यावेदन को रिसीव कर सुनिश्चित करें और याचिकाकर्ता को वापस से सेवा में नियुक्त करें।