वैष्णव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
जोधपुर,वैष्णव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न। श्रीचतुः सम्प्रदाय वैष्णव ब्राह्मण समाज,गुलाबसागर,जोधपुर एवं अखिल भारतीय वैष्णव एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह रविवार को रामसिंह भाटी मेमोरियल हाॅल,जोधपुर में आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें – भारत को जानो प्रतियोगिता 2024- प्रश्न चरण संपन्न
वैष्णव समाज अध्यक्ष लालदास टीलावत ने बताया कि इस समारोह में सेवंत्री धाम के महंत लक्ष्मणदास आशीर्वाद प्रदान करने आए।समारोह की अध्यक्षता बजरंगदास वैष्णव हरीश ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में आरएएस अमिताभ योगानन्दी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अजय टीलावत,सहायक निदेशक एफएस एल कमल वैष्णव बर, राम स्वरुप वैष्णव,मोती लाल लाडवा, सर्वेश्वर निम्बार्क तहसीलदार,सुनील वैष्णव आयकर अधिकारी,मिठूदास वैष्णव,दिनेश वैष्णव,कालू दास वैष्णव आरएएस, गिरधारी वैष्णव बीजेपी नेता आदि की उपस्थित थे।
एजुकेशन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेन्द्र वैष्णव ने बताया कि प्रतिभा सम्मान के लिए कक्षा 8 से उच्च सभी कक्षाओं व डिग्री धारक तक लगभग 150 छात्र- छात्राओं को आकर्षक उपहारों व छात्रवृत्ति राशि से सम्मानित किया गया। जरूरतमंद विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति हेतु चयन भी किया गया।
बच्चों कि छात्रवृति के रूप मे 3 लाख रुपए वितरित किया गये। कार्यक्रम संयोजक सुनील वैष्णव ने बताया कि इस सम्मान समारोह में समाज में विशिष्ट स्थान प्राप्त व्यक्तियों का विभिन्न निकायों में चुने गए समाज के प्रतिनिधियों व संस्था एवं समाजोत्थान में विशेष योगदान देने वाले 20 व्यक्तियों का तथा समाज के पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।
इस समारोह में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों व समाज बंधुओं ने शिरकत की। अंत में सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
समाज सचिव अशोक कुबावत ने बताया कि इस समारोह में ओम प्रकाश लश्करी, अशोक चारभुजा,उपाध्यक्ष राजन वैष्णव, हरीश तत्ववेदी,भुवनेश्वर टीलावत, दिनेश वैष्णव,राकेश रामावत,शैलेन्द्रपाल रामावत,धनंजय टीलावत,नवीन वैष्णव, बीडी. रामावत, कुंजबिहारी शर्मा,नारायण प्रसाद वैष्णव,रमेश टीलावत,वासुदेव वैष्णव,भलदास वैष्णव,कुशाल वैष्णव आदि का सक्रिय सहयोग रहा।