Doordrishti News Logo

विकास अंतर रेलवे मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तकनीकी अधिकारी नामित

जोधपुर,विकास अंतर रेलवे मुक्के बाजी चैंपियनशिप के तकनीकी अधिकारी नामित। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीआई विकास सेन को विशाखापट्टनम में होने वाली अखिल भारतीय अंतर रेलवे मुक्केबाजी चैंपियनशिप का तकनीकी अधिकारी मनोनीत किया गया है।

यह भी पढ़ें – राजपल्मोकॉन का समापन,देशभर से जुटे चेस्ट फिजिशियन

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि टीटीआई को सेन 24 से 27 सितंबर तक विशाखापट्टनम के ईस्ट कोस्ट रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन में आयोजित 78 वीं पुरुष और 17 वीं महिला अखिल भारतीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2024-25 का तकनीकी अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे के टीटी आई विकास सेन पिछले वर्ष भी चैंपियनशिप के तकनीकी अधिकारी थे।

Related posts: