उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जोधपुर पहुंची

जोधपुर,उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जोधपुर पहुंची। संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल सहित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जोधपुर एयरपोर्ट से सीधे खेजड़ली के लिए रवाना हो गई।

यह भी पढ़िए-जोधपुर-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन के संचालन में 9 ट्रिप की वृद्धि

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आज शुक्रवार को जोधपुर पहुंची। जोधपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद वे लोगों से मिली। यहां से सीधे खेजड़ली शहीद स्थल के लिए रवाना हो गई। वे खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय स्थल, जोधपुर में आयोजित शहीदी मेले एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे खेजड़ली शहीदी स्थल से पुनः जोधपुर आकर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।